मेरी मौजूदगी भी ख़ुशी देगी सबको एक दिन
इसी उम्मीद में मैंने ख़ुशी का रास्ता चुना
To be continued...
ठंडे पड़ गए रिश्तों को
गर्माहट देने की ख़ातिर..
अपनी तरफ से मैंने ही
नई कोशिशों का ताना-बाना बुना
हालांकि सच्चाई की इस जंग को
लड़ना बहुत कठिन था
सामने मेरे अपने ही तो थे
जिन्होंने दुश्मनी को था चुना
संघर्ष तो आज भी जारी है पर उसका ग़म नहीं
अपनों से जीतकर ख़ुश होते हुए भी क्या किसी ने सुना???
फ़ख़्र है मुझे आज अपने वजूद पर
ज़िन्दगी भर के इस संघर्ष को मैंने खुशी-खुशी चुना
ख़ुदा की नेएमत हूँ.....जन्नत से आई हूँ
'बेटी' हूँ पर अफसोस मेरे अपनों ने मेरी आवाज़ को नहीं सुना
To be continued...se curiosity bdh jati h bahut...
ReplyDeleteFantastic lines...really its harsh reality but unfortunately true..aap apni rachnao se kaafi ache msg de rahi hein...good
M jst trying...thank you so much :-)
DeleteRula diya apne to shaheen jiiii :-(:-(
ReplyDeleteSad but true...dont cry rather try to improve this on your part..it will be a gr8 initiative.
ReplyDeleteKeep reading...