Sunday, July 15, 2018

क़ोरे काग़ज़ का कोरापन part-2

क़ोरे  काग़ज़  के  क़ोरेपन  में
दिखता वो अक़्स सादेपन-सा
टूटती  हुई  बोझिल  साँसों  में
घुला  हुआ  है  ख़ालीपन - सा

To be continued....



वो चाँदनी रात की मुस्कुराहट में

हौले - से   यूँ   सिमटने   जैसा
उसी   रात   की   ख़ामोशी   में
कभी न लौटने की निराशा जैसा



लिखा था बड़ी उम्मीदों से इसे
पर मुश्किल है इसे अपनाना ऐसा
चाहे   जो   हो   अब   अन्जाम...
अन्जामों से डर जाना कैसा..!!!


4 comments:

  1. You have wonderful writing skills really
    Plssss never quit writing
    God bless you
    Love from USA

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanx alot..for your lovely compliments...and I will never quit writing..insha allah
      Keep reading..:-)

      Delete

Happy reading.....